किडनी पेसेंट शिक्षक अरुण राय ने होम आइसोलेशन में रहकर जीती कोरोना से जंग
डिंडौरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के डिंडोरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत विक्रमपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में पदस्थ वरिष्ठ अध्यापक अरुण राय दोनों किडनी फेल होने के बावजूद भी कोरोना संक्रमण से होम आइसलोसन में रहकर कोविड संंक्रमण से जीत हासिल कर ली है।उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि विगत 6 वर्षों से वे किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के कारण स्कूल के अलावा बहुत जरूरी होने पर ही कभी बाहर निकलते हैं, बावजूद 6 मई को जांच में अचानक कोरोना पॉजिटिव हो गए,ऐसे में परिवार में पत्नी श्वेता राय छोटे भाई अमित राय ,सुशील राय, बेटे अमोल राय के द्वारा उचित देखरेख व दवाइयां दी गई, जिससे महज कुछ दिनों में ही शिक्षक घर पर रहकर ही स्वस्थ हो गए। उन्होंने बताया कि कलेक्टर रत्नाकर झा के निर्देशन में विक्रमपर बीएमओ डॉक्टर प्रदीप गोहिया व स्टाफ का सहयोग और मार्गदर्शन रहा।श्री राय ने बताया कि आयुष विभाग की डॉ समीक्षा सिंह,अनुपमा परस्ते के साथ जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त कोविड कमांड सेंटर के अधिकारी कर्मचारी का सहयोग रहा,जो प्रतिदिन 3 से 4 बार फोन पर स्वास्थ्य की जानकारी लेकर आवश्यक मार्गदर्शन देते रहे। बीएमओ के द्वारा आवश्यक दवाइयां घर पर उपलब्ध कराई गई,साथ ही बिलासपुर के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ राजेश सिंह गौतम भी समय समय पर फोन के जरिए मार्गदर्शन देते रहे। श्री राय ने इतनी गंभीर बीमारी के बावजूद होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना से स्वस्थ होने का श्रेय जिला कलेक्टर के नेतृत्व के कार्यों व जिला प्रशासन के कुशल प्रबंधन को दिया है।