बिना उपस्थिति दिए कर दिये कार्यमुक्त

मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ अध्यापक प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक मुकेश सिंह ने सिहोरा से विज्ञप्ति जारी कर पीएसएम प्राचार्य पर बिना उपस्थिति दिए कार्यमुक्त करने का आरोप लगाते हुए बताया है कि प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान पीएसएम जबलपुर से नियमित रूप से बी .एड कर रहे 211 शिक्षकों को 30 जून को कार्यमुक्त कर दिया है वहीं कुछ सेक्शन के छात्राध्यापकों बाकायदा उपस्थिति प्रदान भी प्रदान की गई है लेकिन ए सेक्शन में अध्ययनरत शिक्षकों को उपस्थिति दिए बिना ही अपनी अपनी शालाओं के लिए कार्यमुक्त कर दिया है।वहीं संघ ने इस बात पर अपना आक्रोश बताते हुए कहा है कि एक परिसर के अंदर दोहरा व्यवहार से छात्राध्यापक खासे नाराज है । वहीं उपस्थिति नहीं मिलने के कारण उन पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है।
अतः संघ के मनीष चौबे, गगन चौबे,विनय नामदेव,संजीव उरमलिया,सुशील दाहिया,अनिल ज्योतिषी,अनिल सहलाम,उमेश कोल अनिल ज्योतिषी,रहीम खान,श्याम किशोर यादव ,मंजीत प्रताप आदि ने संभागायुक्त जबलपुर कमिश्नर से उक्त मामले की जांच करते हुए,उपस्थिति पत्रक दिलाए जाने की मांग की है।