जिला मुख्यालय के सड़कों पर हुई चलानी कार्यवाही से मचा हड़कंप

कल शनिवार को मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी मोबाइल कोर्ट कविता ईवतानी द्वारा जिला मुख्यालय में चालानी कार्यवाही की गई, जिससे जिला मुख्यालय की सड़कों पर हड़कंप की स्थिती देखी है।जानकारी के अनुसार कार्यवाही की शुरुआत जिला न्यायालय से की गई, जहां मोबाइल कोर्ट की कार्यवाही में जिला कलेक्ट्रेट परिसर के नौ पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई। जिला कलेक्ट्रेट से यातायात थाने तक मुख्यमार्ग पर कार्यवाही करते हुए मोबाइल कोर्ट द्वारा लगभग 50 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला गया। लगभग एक दर्जन वाहन मालिकों के विरूद्ध धारा 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही किए जाने की जानकारी बताई गई है।कार्यवाही के दौरान जिला मुख्यालय में हड़कंप मचा हुआ था।चलानी कार्यवाही के दौरान न्यायायिक दंडाधिकारी मोबाइल कोर्ट के साथ न्यायालय विभाग का अमला, यातायात पुलिस, रक्षित केंद्र पुलिस बल भी बड़ी संख्या में मौजूद रहा।