हिरन नदी का बढ़ा जल स्तर
जबलपुर/सिहोरा। कई जिलों में हो रही 24 घण्टों से अधिक लगातार बारिश के चलते नर्मदा नदी के अलावा हिरन नदी का जल स्तर इतना बढ़ गया कि पुराना रपटा पुल सहित मंदिर डूब गया। वहीं निचले हिस्से में अधिक मात्रा में जल भराव देखने को मिला । देखा जाये तो लम्बे समय के इंतजार के बाद पहली ही बारिश में कई नदी नालों उफान से ऊपर पानी बहता हुआ नजर आ रहा है । साथ 24 घण्टों से अधिक समय से हो रहीं लगातार बारिश के चलते लोगों के रोजाना कार्य प्रभावित हुये हैं । लगातार बारिश होने से लगभग 3 इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड दर्ज किया गया है । वहीँ जिला प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश से लोगों से आग्रह किया है कि जल भराव वाले इलाकों में न जाये न ही किसी को जाने दे । मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट – जबलपुर जिले से लेकर रीवा, सतना सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में अतिवृष्टि व बिजली गिरने की संभावना देखते हुए मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भोपाल, सागर समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का भी पूर्वानुमान जताई गई हैं ।
मनीष श्रीवास रिपोर्टर जबलपुर मध्यप्रदेश