कम लागत में सीसी सड़क का निर्माण कार्य करवाकर, लाखों की निकाली गई राशि
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत पिड़रूखी में जिम्मेदार पंचायत कर्मीयों पर लाखों रुपए की लागत से बनने वाली सीसी सड़क निर्माण कार्य को केवल हजारों रुपए में ही बनाकर निपटा देने का आरोप लगाया गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सीसी सड़क निर्माण कार्य के दौरान जिम्मेदारों द्वारा गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया गया और ना ही सीसी सड़क में नाली का निर्माण कर कराया गया है। गौरतलब है कि सीसी सड़क निर्माण कार्य संबंधी सूचना बोर्ड भी कार्यस्थल पर नहीं लगाया गया, जिससे पंचायत के जिम्मेदार लोगों की लापरवाही साफ साफ नजर आ रही है।बताया गया कि निर्माण कार्य के दौरान हल्की किस्म के मटेरियल का उपयोग किया गया, कार्य के दौरान वाइब्रेटर मशीन का उपयोग सहित अन्य सरकारी मापदंडों को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य नहीं कराया गया। गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य न होने से कंक्रीट सड़क जल्द ही जर्जर हो जाएगी, नाली निर्माण न होने से सड़क का पानी घरों में घुसेगा जिससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है ।