42390 रेल कर्मचारियों का हुआ वैक्सीनेशन
जबलपुर दर्पण। पमरे अपने रेलकर्मियों एवं उनके परिवार को संक्रमण से बचाने के प्रति गंभीर और लगातार प्रयासरत है। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद पश्चिम मध्य रेल के कार्मिक एवं स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक लोंगों को टीका करण कराने के लिए जागरूक किया है।पमरे इस टीकाकरण अभियान कोजागरूक करते हुए कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर आने से पहले तीनों मण्डलों, कारखानों तथा मुख्यालय के संबंधित स्वास्थ्य एवं कार्मिक विभाग की टीम अलर्ट मोड पर काम कर रही हैऔ रस्वाथ्य एवं कार्मिक विभाग की टीम ने टीकाकरण कार्यक्रम को व्यापक पैमाने पर चलाकर इस अभियान मे सफलता हासिल कर ली है ।
पश्चिम मध्य रेल में 42390 रेलकर्मचारियों का टीकाकरण हो चुका है। इसके अलावा रेल कर्मचारियों के परिजनों और अन्य गैर रेलवे व्यक्तियों का भी टीकाकरण रेलवे अस्पतालों में हो रहा है।साथ ही साथ पमरे में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 16766 रेलकर्मचारियों का अर्थात 90 प्रतिशत रेलकर्मियों का टीकाकरण किया जा चुका है और 18-45 वर्ष तक के आयु वर्ग में 25624 रेलकर्मचारियों का अर्थात 70 प्रतिशत रेलकर्मियों का टीकाकरण हो चुका है।पश्चि ममध्य रेलका लक्ष्य है कि शतप्रतिशत टीकाकरण जुलाई 2021 तक में पूरा करना है।