गुरू पूर्णिमा पर सभी भक्तों ने गुरुओं के किये दर्शन
जबलपुर/सिहोरा। ग्रामीण क्षेत्रों में गुरु पूर्णिमा के पर्व को उत्साह पूर्वक मनाया गया । सुबह से ही सभी धार्मिक स्थलों में बारिश के चलते गुरु के चरणों में शीश झुकाने पहुँचे अनेकों भक्तगण । वहीँ खितौला सिहोरा में स्थित नरसिंह टेकरी मंदिर में धूमधाम से मनाई गई गुरुपूर्णिमा महोत्सव शनिवार को नरसिंह टेकरी खितौला में भगवान श्री नृसिंह जी का अभिषेक किया गया इसके बाद पूज्य गुरुदेव द्वारिका दास महाराज जी की समाधि स्थल की पूजा अर्चना के साथ गुरुदेव गोविंद दास जी महाराज का उनके प्रिय शिष्य ब्रम्हचारी बांकेबिहारी दास जी ने सभी भक्तो सहित पूजन अर्चन किया गया । तथा लखन पांडे ममता ठाकुर छक्कू अनिल जितेन्द्र राजा राजू अशोक दम्मी लालू चौरसिया सहित भक्तो ने गुरुवर पूजन कर भंडारे व प्रसाद का वितरण किया गया। इसी प्रकार गुरु पूर्णिमा पर शैलेश्वर धाम सेलवारा ,भरभरा धाम ,शिद्ध धाम लोढा पहाड़ , मोसाम हनुमान गढ़ी ,गोसलपुर अजनी धाम सहित अन्य स्थानों में लगा भक्तों का ताता बारिश ने किया माहौल को खराब बारिश की मौसम में भी पहुंचे भक्त अपने गुरु के दर्शन करने कुछ भक्त नहीं कर पाए अपने गुरु का दर्शन क्योंकि बारिश की वजह से चारों तरफ के नदी नाले आ जाने के कारण रास्ते जाम हो चुके हैं जिससे आवागमन में अवरोध पैदा हो गया और वह अपने गुरु के दर्शन नहीं कर पाए कुछ भक्तों ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अपने गुरु का दर्शन प्राप्त हुये ।
मनीष श्रीवास रिपोर्टर जबलपुर मध्यप्रदेश