आश्वासन के एक हफ्ते गुजरने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे एसडीएम
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज। जिले के डिंडोरी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कूंडा गांव में डिंडोरी अमरकंटक मुख्य मार्ग किनारे अतिक्रमण हो जाने से दर्जनों परिवारों में रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है, कई छोटे दुकानदार रोजी-रोटी की तलाश में इधर-उधर भटकते भी नजर आ रहे हैं। मामले को लेकर दुकानदारों ने व्यवस्थित अस्थाई दुकान लगवाने की मांग करते हुए,पंचायत का सहमति पत्र लगभग 1 सप्ताह पहले एसडीएम को सौंपकर मामले में व्यवस्थित अस्थाई दुकान लगवाने की मांग की गई थी, लेकिन आश्वासन के लगभग एक हफ्ते गुजरने के बाद भी एसडीएम मौके पर नहीं पहुंचे और ना ही व्यवस्थित दुकान लगवाने के लिए कोई ठोस पहल कर रहे, काफी समय से समस्या का समाधान ना होने से छोटे दुकानदारों की परेशानी बढ़ी हुई है। मामले को लेकर दैनिक जबलपुर दर्पण अखबार खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करता आ रहा है,बावजूद शासन प्रशासन द्वारा मामले को लेकर कोई ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे, जिससे छोटे दुकानदारों पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा है, मामले को लेकर दुकानदारों ने शासन प्रशासन से जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की मांग की है, ताकि ग्रामीणों को रोजगार के लिए परेशान होना ना पड़े।