विधानसभा शीतकालीन सत्र में संविदा कर्मचारियों के मुद्दे : तरुण भनोत

विधानसभा शीतकालीन सत्र में संविदा कर्मचारियों के मुद्दे : तरुण भनोत
नगर भाजपा विधायक मुख्यमंत्री से मिल दूर कराएंगे विसंगति।
जबलपुर । स्थाई पदों पर अस्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति। संविदा कर्मियों से कराए जाने वाले काम के बदले में यह जाने वाला पारिश्रमिक समान कार्य समान वेतन के सिद्धांत को शिथिल कर देता है। और यह शिथिलता संविदा कर्मियों मैं निराशा लेकर आती है लंबे समय से उनकी मांग नियमितीकरण को लेकर है लेकिन सरकार हर बार वादे तो करती है पर उसे पूरा नहीं करती।
शिक्षा की ज्योत को अमर करने वाले ऐसे भावी लगभग 70 संविदा कर्मचारी/अधिकारी जो की शिक्षा विभाग एवं ब्लॉक स्तर के कार्यालयों में संविदा पद्धति से 26 वर्षो से अपना जीवन सेवाएं देकर समर्पित कर चुके है । और उन्हें अपने परिवार के भरण पोषण के लिए दर दर भटकना पड़ रहा । गुरुवार को जिला जबलपुर क्षेत्र में 4 विधायकों क्रमशः तरुण भनोत, विनय सक्सेना, अशोक रोहाणी, नंदिनी मरावी को उनकी विधानसभा क्षेत्र में जाकर नियमितीकरण की जटिल समस्या से संघर्ष कर रहे समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत संविदा कर्मचारियों/अधिकारियों के नियमितिकरण आदि मांगों को पूर्ण करने के संबंध में सर्वशिक्षा अभियान कर्मचारी संघ म.प्र. ने ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है । जिस पर विधायक तरुण भनोत ने इस गंभीर मुद्दे को विधानसभा में उठाकर समस्या को दूर करेंगे ।
विधायक अशोक रोहाणी, नदनी मरावी एवं सुशील तिवारी इंदू ने कहा की शिक्षा मंत्री और मुख्य मंत्री से मुलाकात कर विसंगति को दूर कराएंगे । और सभी के नियमितिकरण करके न्याय दिलाएंगे । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अहमद खान, सचिव पारुल राय, तरुण राज दुबे, प्रदीप असाटी, आनंद तिवारी, अब्दुल लतीफ, विकास खरे एवं समस्त संविदा कर्मचारी मौजूद रहे ।