खेतों में बाड़ी लगाने को लेकर हुआ खूनी विवाद

जबलपुर/सिहोरा। जबलपुर जिले के सिहोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बंधा हरदुआ में खेतों में बाड़ी लगा रहे पिता पुत्र के ऊपर कुल्हाड़ी व डंडे से किया गया हमला पीड़ित व्यक्ति के हाथों और पैर में गम्भीर चोटें । पीड़ित परिवार के सदस्यों ने सिहोरा थाने में पहुंच कर दर्ज कराई रिपोर्ट । प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित कमलेश पिता विष्णु यादव ने बताया कि गुरुवार की शाम 6 बजे के दौरान मै और मेरा पुत्र दिलीप दोनों तलैय्या के पास खेत में बाड़ी लगा रहे थे । जिस पर गांव के ही अंचल यादव, शिवम यादव, सचिन यादव ,सुनील यादव ने मिल कर खेत में बाड़ी न लगाने को लेकर पहले तो गाली गलौज की और जब मना किया गया तो चारों लोगों ने मिलकर मुझें कुल्हाड़ी व डंडे से हमला कर दिया जिससे कि मेरे दाहिने पैर में गम्भीर चोट लगने से खून की धार बहने लगी ।और जब मेरे बेटे दिलीप ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उस पर भी डंडे से हमला कर दिया जिससे कि पीठ व बाये हाथ में गम्भीर चोटें आई हुई हैं । ऐसा पहली बार नहीं है इनके द्वारा कई बार गुंडा गर्दी करने पर उतारू हो जाते हैं ।
पीड़ित परिवार के सदस्य पहुंचे सीधे सिहोरा थाने – पीड़ित परिवार के सदस्यों ने घटना के तत्काल बाद खून से लतपत सिहोरा थाने पहुंचे और घटित हुई घटना को बताते हुए गांव के लोगों पर शिकायत दर्ज कराई वहीँ पीड़ित व्यक्ति का सिहोरा पुलिस ने मुलायजा कराकर भारतीय सहिता की दण्डिय धारा 154 अधिनियम की 1860 धारा 294,323,324,506 व 34 ए के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही एवं जाँच पड़ताल शुरू कर दी गई हैं ।