बघराजी स्टेडियम में हो रहे अतिक्रमण को लेकर खिलाड़ियों ने जिला मुख्यालय में डीआईजी को सौंपा ज्ञापन

जबलपुर/कुंडम। जबलपुर के कुंडम बघराजी स्टेडियम में खेल मैदानों के अलावा कोई भी भवन या अन्य निर्माण कार्य ना कराए जाएं । देखा जाये तो इस स्टेडियम में कबड्डी ,खो खो, बास्केटबॉल स्विमिंग पूल बैडमिंटन ग्राउंड मैदान बनाने प्रस्तावित है ।आने वाले समय में स्टेडियम की एक-एक इंच जमीन खेल मैदानों के लिए कम पड़ेगी। वर्तमान समय में कोई भी परिजन अपने बच्चों को नदी तालाब नहीं जाने देना चाहते जितने भी वे तैराकी सीखने से वंचित रह जाते हैं । और अपने कॉलेज लाइफ में पहुंचते-पहुंचते अनेक बच्चे पिकनिक मनाने जाते हैं। तो बड़ी बड़ी नदी और हाल में डूब कर असमय मौत का शिकार हो जाते हैं । इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए खेल विभाग के डायरेक्टर भोपाल से इस स्टेडियम में स्विमिंग पूल बनाने की भी स्वीकृति मिलने वाली है यह कोई राजनीतिक विषय नहीं है गांव और खिलाड़ियों की हित की बात है इसी स्टेडियम में एक समुदाय भवन पहले से बना हुआ है सरपंच द्वारा दूसरा सामुदायिक भवन बनाने की तैयारी चल रही है जिसका खिलाड़ी पुरजोर विरोध करेंगे आज आईजी भगवत सिंह चौहान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा जिला कलेक्टर महोदय कर्मवीर शर्मा को सनी स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया । इस ज्ञापन देते समय अध्यक्ष राजेश सोनी सचिव विनीत साहू आदिल खान नितिन धनगर नीरज पटेल योगेंद्र पटेल विकास जायसवाल प्रमोद पटेल आशीष दहिया वासु दीक्षित यशु दीक्षित आशीष गुड्डू चक्रवर्ती सल्लू पटेल सहित खिलाड़ियों ने कहा कि खेल मैदान को सिर्फ खेल मैदान रहने दिया जाए। अन्य कोई भी नए निर्माण कार्य यहाँ न किए जाएं ।