हम भाग्य लेकर आए थे, कर्म लेकर जाएंगे : फादर रंजीत लकड़ा।
हम भाग्य लेकर आए थे, कर्म लेकर जाएंगे : फादर रंजीत लकड़ा।
सेंट थॉमस स्कूल में हर्ष उल्लास के साथ लहराया तिरंगा।
जबलपुर। राष्ट्र आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में यह भी अलग रहा कि इस कार्यक्रम से बच्चों की उपस्थिति नहीं रही लेकिन शिक्षकों और स्कूल स्टाफ की मौजूदगी में फादर रंजीत लकड़ा के द्वारा झंडारोहण का कार्यक्रम किया गया।
इसके पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर स्कूल के प्राचार्य मोगन पिल्लई द्वारा माल्यार्पण किया गया।
राष्ट्रगान के बाद देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति हुई। जिसमें विद्यालय की शिक्षिकाओं और ब्रदर्स ग्रुप में अपने गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। संगीत की सु मधुर धुनों पर गीतों की प्रस्तुति के बाद फादर रंजीत लकड़ा का ओजस्वी और प्रेरणादायक वक्तव्य रहा। शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने उल्लास की एक वास्तविक परिभाषा प्रस्तुत की।
शिक्षा का अभाव आज भी देश में पिछड़ेपन का कारण है और अगर हम यह जिम्मेदारी उठा लें कि हम सभी को शिक्षित करेंगे किसी को भी अशिक्षित नहीं रहने देंगे तो निश्चित ही लोगों में अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता आएगी और जब लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होंगे तो हर व्यक्ति अपना प्राकृतिक और स्वतंत्र जीवन जी सकेगा हर व्यक्ति के जीवन में खुशियां और शांति मौजूद होगी।
फादर रंजीत लकड़ा उद्बोधन के बाद कुछ और गीतों की प्रस्तुति हुई।
कार्यक्रम का संचालन प्रवेश परवार ने किया। इस पूरे सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय की सांस्कृतिक सचिव श्रीमती रूपा पाल ने किया था इस अवसर पर संयुक्त सचिव माधुरी फ्रांसिस के साथ सभी स्कूल स्टाफ की मौजूदगी रही।