एक शाम बंसी वाले के नाम
जबलपुर दर्पण। श्री कोही श्री अशोक ओबेराय पंजाबी महासंघ जबलपुर एक सामाजिक संस्था है जो कि पिछले 4 वर्षों से निरंतर अपने पंजाबी हिंदू भाइयों के एकत्रीकरण एवं आपसी मेल-जोल व प्रेम सोहद्र को बढ़ाने एवं समाज के उत्थान एवं विकास के लिए प्रयासरत है, श्री तोवर श्री महिन्दर सनातनीय धर्म का पालन करते हुए सामाजिक समरसता एवं प्रेम भाव को बढ़ाने के उद्देश्य से संस्था द्वारा 15 सितंबर 2023 शुक्रवार को स्थानीय मानस भवन सभागार में “एक शाम बंसी वाले के नाम’ शालीनदीका श्रीश महाजन श्री सुनील श्रीगेश भाटिया संजय गुलाटी शर्मा शरी श्रीमति नीता श्रीमति भाटिया एकता नेप्पर शर्मा श्रीमति नगरा श्री क्रांति देवेन्द्र भादिया श्री कुमार परिवेशन ऑफिसर श्री नितिन भारिय सुर संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पंजाबी समाज के संपूर्ण भारत में विख्यात एवं संस्कारधानी के चिर-परिचित भजन गायक श्री ईशान मिनोचा, नयन कपूर एवं श्री दिव्यांश मेहता अपने सुरों के जादू से बंसी वाले के और राधा रानी के चरणों में अपनी विशेष प्रस्तुति देंगे, इस कार्यक्रम का एक और विशेष आकर्षण नाटय कलाकारों द्वारा गणेश जी की वंदना एवं ब्रज की फूलों की होली भी होगा| जो कि शहर के जाने माने नृत्यक एवं कलासाधक मोती शिवहरे के मार्गदर्शन में संपन्न होगा, अध्यक्ष राजेश भाटिया, निखिल पाहवा, इन्द्रमोहन भाटिया कार्यक्रम का आयोजन पंजाबी महासंघ जबलपुर कर है परंतु यह कार्यक्रम संपूर्ण संस्कारधानी का कार्यक्रम है क्योंकि बंसी वाले कन्हैया सभी के हैं, इसलिए हम आपके माध्यम से यह आग्रह करते हैं कि इस कार्यक्रम को अपना आयोजन समझते हुए आप सभी शामिल होंवे, विशेष आग्रह :- पंजाबी प्रायों अम्गे विनती है सारे पंजाबियां नाल अते परिवार दे बच्चेयां नाल पंजाबी विच गल करण ।



