उन्नत क्रोमैटोग्राफिक तकनीकों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
जैव प्रौद्योगिकी और माइक्रोबायोलॉजी विभाग माता गुजरी महिला महाविद्यालय जबलपुर ने 6-7 नवंबर 2023 को एक्सीलेंट बायोरिसर्च सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड जबलपुर के सहयोग से उन्नत क्रोमैटोग्राफिक तकनीकों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह प्रशिक्षण जैव प्रौद्योगिकी और माइक्रोबायोलॉजी के यूजी और पीजी छात्रों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान बढ़ाने के लिए था। क्रोमैटोग्राफ़िक तकनीक और उपकरण जैसे कागज, टीएलसी एचपीएलसी जीसी आदि के क्षेत्र। प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 60 उम्मीदवारों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का संचालन डॉ. मनीष के अग्रवाल (एमडी) और डॉ. मोनिका अग्रवाल (निदेशक), एक्सेलेंट बायोरिसर्च प्राइवेट लिमिटेड जबलपुर द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संयोजिका डॉ. सोनल सरीन पाठक और संयोजिका डॉ. मिताली दास द्वारा सभी संकाय सदस्यों श्रीमती निधि नरूला, डॉ. श्यामजी शुक्ला, श्रीमती हरलीन कौर, श्रीमती स्मिता राजपूत, सुश्री साक्षी जयसवाल और सुश्री दीपा मिश्रा के साथ सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम का आयोजन निदेशक डॉ. कमलेश तिवारी, प्राचार्या डॉ. संगीता झांब, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. महिमा त्रिपाठी, रजिस्ट्रार डॉ. शाइस्ता और कॉलेज के सभी संकाय सदस्यों के कुशल मार्गदर्शन में किया गया।



