*केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक पर्व की हुई शुरुआत*
अनूपपुर (विकास ताम्रकार) केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर में मंगलवार को शिक्षक पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर की प्राचार्य प्रीति मिश्रा ने शिक्षक का प्रत्येक व्यक्ति के जीवन पर महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को संदेश दिया कि शिक्षक का एक दिन एक सदी के समान होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक पर्व केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर 5 से 17 सितंबर तक वर्चुअल मोड के माध्यम से मनाया जाएगा। शिक्षक पर्व की शुरूआत 7 सितंबर को भारतरत्न सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन को पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। प्राचार्य ने सभी शिक्षकों को श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर मंगलवार को ऑनलाइन आयोजित होने वाली प्रार्थना सभा में विद्यालय के बच्चों ने अपने शिक्षकों के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा अपने भाव प्रस्तुत किये, शिक्षक बलराम चौधरी ने आजादी के अमृत महोत्सव व शिक्षक पर्व के आयोजन मेें शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़ने एवं इनके बारे में जानकारी प्राप्त करने का आव्हान किया गया।