खास खबरमण्डला दर्पणमध्य प्रदेशशिक्षा दर्पण

जिले मे मण्डला विकास खण्ड मे सबसे अधिक अतिशेष शिक्षक

मवई, घुघरी, निवास विकास खण्ड में सबसे अधिक शाला शिक्षक विहीन

जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने पिछले 4 सितम्बर को योजना भवन मे बैठक मे सहायक आयुक्त तथा शिक्षा विभाग को निर्देशित किया था कि जिले की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए व्यवस्था बनाएं। श्री सिंह ने जिले के सभी स्तर के स्कूलों में खाली पदों की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि शिक्षकविहीन स्कूलों में तत्काल शिक्षकों की व्यवस्था करें। इसी प्रकार अतिथि शिक्षकों के माध्यम से शिक्षक उपलब्धता सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया था कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी न रहे। उन्होंने जिले के सभी स्तर के स्कूलों के लिए आवश्यक शिक्षकों की जानकारी शासन स्तर को भेजने के निर्देश भी दिए थे। श्री सिंह ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया था कि जिले में शिक्षा व्यवस्था तथा शिक्षकों की उपलब्धता से संबंधित सामान्य प्रशासन विभाग के दिशा-निर्देशों का अध्ययन करें तथा नियमानुसार शिक्षा सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

अतिशेष शिक्षक मण्डला विकास खण्ड मे अधिक-जिले सभी विकास खण्ड की अपेक्षा मण्डला विकास खण्ड मे ज्यादा अतिशेष शिक्षक काम कर रहे हैं। वे भी मुख्यालय या नजदीकी शालाओ मे पदस्थ है। सूत्रों की विकास खण्ड मण्डला मे लगभग 71 प्राथमिक विद्यालय मे और लगभग 47 मा.शाला मे शिक्षक अतिशेष हैं। जिला मुख्यालय के आसपास ऐसी बहुत सी शाला हैं जहां आवश्यकता से अधिक शिक्षक संलग्न है। अगर अतिशेष शिक्षकों को शिक्षक बिहीन शाला मे भेजा जाये तो जिले की शिक्षा व्यवस्था कुछ हद तक पटरी मे आ जावेगी।

वहीं दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों वाली शालाओं मे शिक्षक ही नही है। या एक शिक्षकीय शाला है। जिले की शिक्षा व्यवस्था के लिए बहुत बड़ी चुनौती साबित हो रही है। जैसे की विकास खण्ड घुघरी, मोहगांव, मवई, निवास आदि विकास खण्डों मे अधिक मात्र मे शिक्षक विहीन या एक शिक्षकीय शाला हैं।अब देखना है कि जिले के विभीगीयआला अधिकारी विगत दिवस दिये गये प्रभारी मंत्री के निर्देशों का कितना पालन करते हैं या फिर उन निर्देशो को ताक मे रखकर स्थानांतरण मे आये शिक्षकों की नियुक्ति करते हैं।
इनका कहना है-हमारे द्वारा शालावार अतिशेष शिक्षकों एवं रिक्त पदों की जानकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास भेजी जा चुकी है। इस संबंध निर्णय उनको लेना है।

शैलेन्द्र मालवीय
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, मण्डला

जिले की शिक्षा व्यवस्था हेतु अगला अंक पढ़ें…..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page