अपराध दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
आबेध देशी शराब पर ग्वारीघाट पुलिस की कार्यवाही,शराब जप्त कर आरोपी हुआ गिरफ्तार

नगर संवाददाता जबलपुर दर्पण। ग्वारीघाट थाना प्रभारी श्रीमति भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि आज दोपहर में मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पशु डिस्पेंसरी के पीछे झाडियों में बडे बडे डिब्बों में कच्ची शराब बिक्री के लिये लाकर रखा है। बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहॉ एक व्यक्ति जिसकी उम्र 50-55 वर्ष होगी जो 4 डिब्बे लिये खडा था जिसे घेराबंदी कर पकडा गया नाम पूछने पर अपना नाम हिम्मत बर्मन बताया,जो 4 डिब्बों में 60 लीटर कच्ची शराब रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।