सहायक परिक्षेत्र अधिकारी का कार्यालय जड़ा तालों से,कैसे होंगे कार्यालय के कार्य
शहडोल।।वन परिक्षेत्र अन्तर्गत अलग-अलग सहायक परिक्षेत्रों के लिए कार्यालय तैयार किये गए हैं और उन सहायक परिक्षेत्र अन्तर्गत अलग-अलग नाके बनाए गए हैं ताकि वन क्षेत्रो से होने वाले आवागमन को हर पहर देखा जा सके और वनों से होने वाले अन्य प्रकार के विसंगतियों को रोका जा सके किन्तु जब वन परिक्षेत्र में तैनात रक्षक के कार्यालय की रक्षा कमरे में बन्द ताले करें तो वन में होने वाले पशु तस्करी,रेतपरिवहन,लकड़ी,कोयला जैसे उत्खनन व परिवहन से वनों की सुरक्षा का जिम्मा किसके सिर होगा
शहडोल दक्षिणवनमण्डल अन्तर्गत बुढार वनपरिक्षेञ में बनाए गए नाकों और परिक्षेत्रों की तैनाती इन दिनों कमरों में लगे बन्द ताले कर रहे हैं ऐसा ही एक नजारा हरदी वनपरिक्षेञ में देखने को मिला जहां बन्द कमरों के तालों ने वन्य प्राणी व वन सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाले कर्णधारों की तस्वीर बयाँ कर दी ग्रामीणों व राहजनों ने बताया कि दक्षिणवनमण्डल अन्तर्गत आने वाले इस परिक्षेत्र में अलग-अलग वन के जिम्मेदारों की नियुक्ति हुई है किंतु नौकरी और उपस्थिति के नाम पर चन्द लोग ही दिखाई पड़ते हैं या फिर ताले में तब्दील इस परिक्षेत्र मे परिक्षेत्र सहायक की चाकरी कौन करता है यह स्वयं परिक्षेत्र सहायक ही बता पाएंगे
धनगवा में हुई थी रिश्वतखोरी और हुए थे निलम्बित-वर्तमान हरदी परिक्षेत्र सहायक की कारगुजारियों की लम्बी फेहरिस्त हैं परिक्षेत्र सहायक धनगवा में पदस्थ होते हुए कोयले की कालिख से काले होकर निलम्बन के रास्ते तक पहुंचकर अब हरदी में भी यही ढर्रा मचा रखे हैं खुद की तैनाती छोंड़ इनके शागिर्दों की गैर मौजूदगी भी इनकी उदासीनता व लापरवाही को दर्शाता है आवागमन के साधन रख यह भी रोजाना आना जाना भी नौकरी और तनख्वाह को संदेहास्पद बनाता है कि क्या इस आवागमन के खर्चे साहब अपने तनख्वाह से करते हैं या फिर सरकारी खर्च का हिसाब किताब है बहरहाल वाहन तो सिर्फ परिक्षेत्र अधिकारी को मुहैया होता है