एक ग्राम पंचायत ऐसा जहां गरीबों को नहीं मिला एक भी आवास
संवाददाता,बब्लू गौतम की रिपोर्ट। वैसे तो देशभर में प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू हुए कई वर्ष बीत गए हैं, जहां अधिकतर गांवों में दर्जनों पीएम आवास भी बन चुके हैं। लेकिन जिले में एक ऐसा ग्राम पंचायत भी है, जहां अब तक किसी भी गरीब परिवार को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, जिससे सैकड़ों ग्रामीण आवास योजना का लाभ पाने के लिए यहां-वहां भटकने को मजबूर हैं। गौरतलब है कि पीएम आवास योजना का लाभ गांव के गरीब हितग्राहियों को नहीं मिल रहा, जिसे लेकर अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोप है कि आखिर पीएम आवास योजना शुरू होने के वर्षों बाद भी गांव के सैकड़ों परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा, जबकि अन्य गांवों में दर्जनों की तादाद में गरीबों के पीएम आवास बन चुके हैं। स्थानीय लोगों ने इस ओर शासन प्रशासन से जल्द से जल्द ठोस पहल कर कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि ग्रामीणों को पीएम आवास योजना का लाभ मिल सके।
प्रशासनिक सर्वे में छूट गया था, गीधा गांव का नाम :- ताजा मामला जिले के बजाग जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत गीधा गांव सामने आया है, जहां अब तक किसी भी गरीब परिवार को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया। बताया गया कि प्रशासनिक सर्वे सूची से ग्राम पंचायत का नाम न होने से गरीब परिवार पीएम आवास योजना का लाभ पाने यहां-वहां भटकने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो कुछ वर्ष पहले प्रशासनिक अमले के द्वारा क्षेत्र में सर्व की गई थी, लेकिन सर्वे सूची से ग्राम पंचायत का नाम गायब कर दिया गया। जिससे अब सैकड़ों परिवार पीएम आवास योजना का लाभ पाने दर-दर भटकने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मामले को लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर कई बार मांग की जा चुकी है, प्रशासनिक अमले को भी मामले से अवगत कराया जा चुका है, बावजूद शासन प्रशासन के द्वारा अभी तक इस ओर कोई ठोस पहल नहीं की गई है। जिससे सैकड़ों की तादाद में गरीब परिवार योजना का लाभ पाने से वंचित है। सर्वे सूची में ग्राम पंचायत का नाम गायब होने के मामले को लेकर ग्रामीणों ने जिम्मेदार प्रशासनिक अमले पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई है।