हवा हवाई साबित हो रही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र डिंडोरी के जनपद पंचायत समनापुर को तहसील बनाने की घोषणा के लगभग 3 वर्ष बाद भी समनापुर जनपद मुख्यालय को तहसील का दर्जा देने पर कोई अमल नहीं किया गया। गौरतलब है कि पिछले वर्षों में मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान समनापुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समनापुर मुख्यालय को तहसील बनाने की घोषणा की गई थी, जो अब मुख्यमंत्री की घोषणा केवल हवा हवाई साबित हो रही है। मामले को लेकर शासन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई पहल नहीं की गई, जबकि सैकड़ों गांवों के लोग आज भी तहसील बनने की इंतजार में है। विपक्षी दलों के द्वारा अब यह आरोप भी लगाए जाने लगे हैं कि मुख्यमंत्री की घोषणा केवल हवा हवाई ही साबित होगी, कारण की घोषणा पर अमल करने प्रशासन द्वारा वर्षों बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया। बताया गया कि समनापुर को तहसील का दर्जा मिल जाने से आसपास गांव के सैकड़ों परिवारों को शासकीय कार्यों सहित के अन्य कार्यों के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे, कई तरह के शासकीय कार्य समनापुर मुख्यालय में ही होने लगेंगे, जिससे लम्बे समय से बनी समस्या से निजात मिल जाएगी।
परेशानी से मिलती लोगों को निजात –
समनापुर जनपद मुख्यालय को तहसील का दर्जा अगर मिल जाता है तो आसपास गांव के दर्जनों ग्रामों के लोगों को हो रही कई तरह के शासकीय कार्यों के लिए परेशानी से निजात मिल सकेगी। बताया गया कि सैकड़ों गांवों के लोगों को कई तरह के शासकीय कार्यों के लिए जिला मुख्यालय का चक्कर काटना पड़ता है। गौरतलब है कि कार्य की अधिकता होने के चलते कई दिनों तक शासकीय कार्य नहीं हो पा रहे, जिस से लगातार लोगों को जिला मुख्यालय के कार्यालय में चक्कर काटने पड़ रहे हैं। पिछले वर्षों मैं नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद लोगों में एक आस जागी थी, लेकिन घोषणा के वर्षों बाद भी तहसील का दर्जा ना मिल पाने से लोगों में मायूसी है। मामले को लेकर विपक्षी दलों के द्वारा भी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी डिंडोरी के अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान को घोषणा वीर कहा है। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान आए दिन कई सभाओं में वाह-वाही लूटने घोषणा करते रहते रहते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और होती है।