असुरक्षित सड़कों में उतर कर यातायात पुलिस की चलानी कार्रवाई
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। एक तरफ यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए यातायात पुलिस आए दिन चालान करती हुई नजर आती है, ताकि यातायात व्यवस्था शुगम बनी रहे। वहीं दूसरी ओर यातायात पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान बिना किसी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के ही सड़कों पर उतर कर वाहनों को रोकते नजर आते हैं, जहां जरूरी दस्तावेजों को चेक किया जाता है। पिछले दिनों बुधवार को एक ऐसा ही वाक्य जिला मुख्यालय के जेल बिल्डिंग के पास आया, जहां यातायात पुलिस की चलानी कार्यवाही चल रही थी। गौरतलब है कि यातायात पुलिस के जवान बिना किसी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के ही वाहनों को रोकते नजर आ रहे थे, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा सड़क में बेरिकेटिंग तक लगाना उचित नहीं समझें, जहां अव्यवस्थित होकर हाथों के सहारे वाहनों को रोककर चलानी कार्यवाही की जा रही थी।