अबैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी मय वाहन के पुलिस गिरफ्त में
जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता सिहोरा। जिला मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार को जिला जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन मे एवं सहायक आबकारी आयुक्त रविन्द्र मानिकपुरी के मार्गदर्शन मेंं व सिहोरा आबकारी कट्रोल रूम प्रभारी जिनेन्द्र कुमार जैन के नेतृत्व में वृत सिहोरा अंर्तगत थाना मझगवां में अवैध कच्ची शराब के परिवहन की सूचना पर दबिश दी गई।मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि एक काले रंग की स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल वाहन क्रमांक MP-20-KM-9031 पर बघराजी तरफ से मझगवां की ओर मदिरा का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर बघराजी मोड़ मझगवां में उक्त अनुसार वाहन का इन्तजार किया गया। कुछ समय पश्चात उक्त अनुसार वाहन आते दिखा जिसे रोकने का प्रयास किया गया, परन्तु आरोपी ने मोटरसाइकिल को मझगवां बाईपास की ओर मोड़कर भागने का प्रयास किया। पीछा करके थोड़ी दूरी पर वाहन को रोककर पकड़ लिया गया। वाहन की सीट पर पीछे 02 प्लास्टिक के थैले लटके है, जिनमें 06 प्लास्टिक की जरीकेनो में रखी 60.0 लीटर हाथ भट्टी महुआ मदिरा बरामद हुई। आरोपी सुनील ठाकुर पिता आशाराम ठाकुर उम्र 23 वर्ष, जाति गोंड, निवासी पाराखेड़ा थाना मझगवां के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की 1915, संसोधन 2000 की धारा 34 (1) (क),34 (2) के तहत प्रकरण में गिरफ्तार किया गया उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका जिनेन्द्र कुमार जैन आबकारी उप निरीक्षक,सतीश कुमार खम्परिया, संतलाल मराबी, फूल सिंह एटीया एवं अशोक सिंह बघेल आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे।