खास खबरजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

शा.बा.उ.माध्यमिक विद्यालय बघराजी में पदस्थ लिपिक की सेवा निवृत्ति पर विदाई

जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता बघराजी! शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघराजी में पदस्थ वरिष्ठ लिपिक सहा.ग्रेड 2 अनूप द्विवेदी जो अपनी कर्तव्य परायणता के लिये जाने जाते हैं!जिनकी शासकीय सेवा लिपिक के दायित्वों को आज पूर्ण होने पर शासकीय हाई स्कूल बघराजी विद्यालय परिवार ने लिपिक अनूप द्विवेदी पत्नी श्रीमती संतोष द्विवेदी एवं उनके छोटे भाई सुभाष द्विवेदी एवं पुत्र विपिन द्विवेदी, मयंक द्विवेदी व भतीजे शुभम द्विवेदी, पत्रकार पं. सौरभ द्विवेदी को भी विदाई के समय सपरिवार आमंत्रित करते हुए विदाई की बेला पर लिपिक अनूप द्विवेदी की विदाई मां सरस्वती की पूजा, अर्चना एवं माल्यार्पण से आरंभ हुई। लिपिक तथा उनके परिवार के स्वागत परांपरा के साथ विदाई के पल शिक्षक साथियों मे से छात्र जीवन व सेवाकाल के साथी दिनेश तिवारी ने अपनी वाणी से द्विवेदी सर को बच्चों के प्रति समर्पित भावना को बताया, वहीं इसी क्रम में शिक्षक कमलेश विश्वकर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि द्विवेदी सर के मार्गदर्शन में संस्था आगे बढ़ी, वहीं विद्यालय के बलराम नामदेव ने बताया कि द्विवेदी जी आपको बच्चे बहुत पसंद करते थे वही द्विवेदी जी के भतीजे पं. सौरभ द्विवेदी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे बड़े पापा जी के सम्मान समारोह में बुलाया गया सपरिवार इसके लिए हृदय से आभारी हैं साथ ही सम्मान के साथ शासकीय सेवा का कार्यकाल का पूरा होना गौरव की बात है। इसी क्रम में शासकीय हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सुशील दहिया ने कहा कि अनूप सर की विदाई को सम्मान समारोह के साथ मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आपका हमेशा स्वस्थ रहें एवं आपका जीवन अच्छा रहे अंततः जिन्हें सम्मान से शासकीय सेवा पूर्ण होने तक विदाई के क्षण भी खुशी के साथ विद्यालय परिवार ने विदाई दी वही सेवा निवृत्त के दौरान अनूप द्विवेदी जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जो प्रक्रिया है उसके तहत सेवानिवृत्त होना पड़ता है, भाग से मुझे बघराजी शासकीय बालक हाई स्कूल मिला जिसे मैं अपना सौभाग्य मानता हूं साथ ही विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के बारे में बताएं कि जब से इन्हें प्रभार मिला है विद्यालय का वास्तविकता के स्वरूप व भाव को लेकर आज विद्या के मंदिर के रूप में बदलाव के रूप में नजर आने लगा है और आगे भी विद्यालय को प्रतिष्ठा मिले मेरी जहां आवश्यकता समझे मैं हाजिर रहूंगा आशा करता हूं कि विद्यालय का नाम आगे भी रोशन हो साथ हो आयोजन उपस्थित समस्त जोशी परिवार एवं नगर के डॉ रविंद्र चनपुरिया मदन लाल बागरी राजेश सोनी शत्रुघ्न दहिया मनोज पाटकर शिव कुमार झारिया सुशील साहू सुशील दहिया राजीव पाठक कमलेश विश्वकर्मा बलराम नामदेव यशवंत बागरी रूद्र प्रताप सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page