बालाघाट दर्पणमध्य प्रदेश

ब्रासंस ने किया उपवास आंदोलन

बालाघाट। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती केा ब्रासंस ने गोंदिया-जबलपुर, गोंदिया-कटंगी-तिरोड़ी होते हुए नागपुर और नैनपुर-मंडला के बीच किये गये अमान परिवर्तन में रेल प्रारंभ करने और कटंगी-तिरोड़ी के रेल सेक्शन निर्माण में जिन किसानों की भूमि अधिगृहित की गई, उन किसानों के एक वारसान को नौकरी देने सहित समनापुर में अंडरब्रिज निर्माण, शहर के सरेखा, बैहर रोड और भटेरा रेलवे क्रार्सिंग पर ओवरब्रिज की मांग केा लेकर उपवास आंदोलन किया।
ब्राडगेज संघर्ष समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप सिंह बैस के नेतृत्व में बालाघाट मुख्यालय में गांधी प्रतिमा के समक्ष उपवास आंदोलन को संबोधित करते हुए ब्राडगेज संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप सिंह बैस ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यजनक है कि समुचे देश मे लोकल ट्रेने प्रारंभ कर दी गई है, लेकिन बालाघाट से जबलपुर तथा कटंगी – तिरोड़ी एवं नैनपुर-मंडला के मध्य लोकल टेªन प्रारंभ नही की जा रही है। जबकि इस नवनिर्मित ब्राडगेज में रेल परिचालन की राह जनता वर्षो से देख रही है। हाल ही में रेल विभाग ने स्पेशल टेªन के नाम पर यात्री किराया भी तीन गुना कर दिया है। जिसे वापस लिया जायें।
उन्होंने कहा कि कटंगी-तिरोड़ी ब्राडगेज निर्माण मे जिन किसानों की भूमि वर्ष 2013 के बाद अधिगृहित की गई है, उन किसानों से वादा किया गया था कि मुआवजे के साथ ही किसान परिवार के एक सदस्य का नौकरी दी जायेगी, लेकिन आज रेलवे नौकरी नहीं देकर अपने वादो से मुकर रहा है। अध्यक्ष श्री बैस ने कहा कि समनापुर में अंडरब्रिज निर्माण नहीं होने से ग्रामीणो को फेरे लगाकर आवागमन करने मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे ग्रामीणों मंे नाराजगी है। वहीं मुख्यालय के रेलवे क्रार्सिंग सरेखा चौकी, भटेरा चौकी एवं बैहर चौकी में ओवरब्रिज निर्माण के लिए ब्रिज निर्माण की दिशा में कार्य नहीं करके केवल नाटक, नौटंकी की जा रही है।
उपवास आंदोलन की सभा को पूर्व विधायक अशोकसिंह सरसवार, उपाध्यक्ष रहीमखान, प्रवक्ता विशाल बिसेन, प्रदेश सचिव भीम फूलसंूघे, शहर अध्यक्ष श्याम पंजवानी, पवन अग्रवाल ने ब्रासंस के विगत 25 वर्षो से जिले में रेलसुविधाओं के लिए किये जा रहे जनआंदोलन की सराहना करते हुए कहा कि जनता से जुड़ी लोकल टेªन प्रारंभ करने की मांग को नजर अंदाज करते हुए बालाघाट सांसद जिस तरह से श्रेय लेने की राजनीति कर रहे है। वह अत्यंत ही निंदनीय है। रेल विभाग को तत्काल इस दिशा मे संज्ञान लेते हुए गरीब आदमी की रेल गाड़ी लोकल टेªन को प्रारंभ करने की पहल करना चाहिये।
ब्राडगेज संघर्ष समिति का यह उपवास आंदोलन प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला। जिसके बाद ब्रासंस द्वारा स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौपा गया। ब्रासंस अध्यक्ष अनूपसिंह बैस ने बताया कि 2 अक्टूबर को संपूर्ण महाकौशल क्षेत्र के मंडला, घंसौर, नैनपुर मंे भी ब्राडगेज संघर्ष समिति के बैनर तले उपवास आंदोलन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में आमजनता मौजूद थी। बालाघाट में किये गये उपवास आंदोलन में त्रिलोक सुलाखे, शमीम सिध्दीकी, विक्रम पांडे, मकसुद खान, राजा नगपुरे, राहुल सिंह बैस, फैयाज अंसारी, अंशुल अवस्थी, प्रवीण जैन, सुरज वाधगुनेरे, अल्लारक्खा, श्रीमती शानु राय, श्रीमति जुबेदा अंसारी, सुमन केवलानी, मयूर मोटवानी, प्रवीण मदनकर, पप्पू मदनकर, मुकेश कारबेंडे, केवलसिंह झारिया, शबीर पटेल, हीरा गड़पाले, अशोकसिंह बैस, विनोद बंसकार, हरिप्रसाद दमाहे, संजय बसेने, संतलाल लिल्हारे, राजेश लांजेवार, दिलीप लिल्हारे, महेन्द दमाहे, मोंटी दशहरे, अजय बसेने, वैभव सिंह, नितेश सिंह राजपूत, रिकाब मिश्रा, परवेज पटेल, जीतू बर्वे, अशोक डहरवाल, विनोद भट्ट, नरेन्द्र मेश्राम एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page