बीमारियों से बचने के लिए घरों के आसपास रखें साफ-सफाई : रत्नाकर झा
डिंडौरी,जबलपुर दर्पण न्यूज। कलेक्टर रत्नाकर झा ने शनिवार को ग्राम मरवारी जनपद पंचायत शहपुरा में ग्राम चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों को डेंगू एवं अन्य बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक सुझाव दिए हैं। उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश दी है कि घर के आसपास साफ-सफाई रखें, गड्ढों को ढंक कर रखें, घर के आसपास कहीं पानी एकत्र ना होने दें। कलेक्टर झा ने नलजल योजना के लिए किए गए गड्ढों को भी तत्काल भरने के निर्देश दिए हैं, ताकि गड्ढे में एकत्र पानी से मच्छरों का लार्वा उत्पन्न न हो सके। कलेक्टर झा ने ग्रामीणों को नियमित रूप से साफ-स्वच्छ ढंग से रहने की समझाइश देते हुए ग्रामीणों ने अपनी सहमति जताते हुए साफ-सुथरा रहने और गांव को भी साफ-स्वच्छ रखने को कहा है। कलेक्टर झा ने चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए हैं। इस दौरान ग्राम मरवारी के गलियों में भ्रमण कर, सड़क एवं नालियों की नियमित रूप से साफ-सफाई करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने शासकीय, माध्यमिक शाला व आंगनबाडी केन्द्र मरवारी का निरीक्षण किया, उन्होंने ग्राम मरवारी के पंचायत भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की सूची चस्पा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों की कुल संख्या एवं वित्तीय वर्षवार पात्र हितग्राहियों के नाम की जानकारी प्राप्त हो सके। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान एसडीएम शहपुरा काजल जावला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर रमेश मरावी, तहसीलदार शहपुरा अमृतलाल धुर्वे, नायब तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, बीएमओ शहपुरा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीण जन मौजूद रहे।