जन्मदिन पर इलाज कराकर जान बचाने का दिलाया संकल्प

जबलपुर दर्पण। दुनिया भर में लोग अपने जन्मदिन को यादगार और बेहतर बनाने तमाम तरह के प्रयास करते हैं। इन्ही में से एक शहर के युवक ने अपने जन्मदिन में बच्चों की जिद पर एक बीमार एवं बेसहारा कुत्ते की जान बचाने का संकल्प लिया और उसका उपचार कराकर मानवीयता की मिसाल पेश की।
इस सम्बंध में अवनि विहार शास्त्री नगर निवासी जनसंपर्क विभाग के सोशल मीडिया हेंडलर अमित कुमार मेहरा ने बताया कि उनके घर के पास 6 माह से रोज एक कुत्ता आता था जिसे उनके घर के बच्चे भूमि, अस्मित, समर्थ एवं अहम मेहरा रोज कुछ न कुछ खिलाते थे। इससे बच्चों को उस कुत्ते से काफी लगाव हो गया था और वह कुत्ता भी बच्चों से बहुत घुल-मिल गया था। इसी दौरान दो दिन वह कुत्ता उनके घर नहीं आया तो बच्चों को उसकी चिंता होने लगी। तीसरे दिन वह कुत्ता एकदम बीमार हालत में उनके घर आया और बिना कुछ खाये वहां से चला तो बच्चों को उस पर बहुत दया आई। इस पर बच्चों ने जिद करते हुए अमित कुमार से उनके जन्मदिन पर उस मूक जानवर को डॉक्टर से दिखाने का वादा ले लिया। इसके बाद बच्चों ने कुत्ते को ढूंढना शुरू किया काफी देर बाद वह कुत्ता नाली के पास झाड़ियों में अचेत अवस्था में पड़ा मिला। बच्चे उसे वहां से उठाकर लाए और तुरंत नहलाया एवं अमित कुमार के साथ नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय ले जाकर उसका इलाज शुरू कराया।
वेटरनरी डॉक्टर शुभम के मुताबिक अमित कुमार ट्रोस प्रजाति के 6 माह के कुत्ते को उनके पास गम्भीर अवस्था में उपचार के लिए लेकर आए थे जिसे तत्काल में बोतल चढ़ाई गई और इंजेक्शन लगाए गए। लगभग एक सप्ताह उनके पास इस कुत्ते का इलाज चला तब जाकर वह ठीक हो पाया। इलाज के दौरान कुत्ते को एक सप्ताह तक न तो खाना दिया गया ना ही पानी। डॉक्टर शुभम ने बताया कि यह कुत्ता कोरोना की तरह जानवरों को संक्रमित करने वाली पार्वो नामक बीमारी की चपेट में आ गया था। इसका वायरस सीधे आंतों में इंफेक्शन फैलाता है और कुत्तों को उल्टी एवं खूनी दस्त होने लगते हैं तथा वह खाना-पीना बन्द कर देता है और खून व पानी की कमी से जानवरों की बहुत जल्दी मौत हो जाती है।