शासकीय सिविल अस्पताल सिहोरा में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण

जबलपुर दर्पण सिहोरा। जबलपुर सिहोरा तहसील के विधानसभा क्षेत्र में माँ दुर्गा के महापर्व नवरात्रि पर्व के प्रथम दिवस में सिविल हॉस्पिटल सिहोरा में देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के कर कमलों से ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया गया। देश के 35 महत्वपूर्ण स्थानों में एक साथ सिहोरा का नाम रहा जहां गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक की उपस्थिति में आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया गया। इस गरिमामई कार्यक्रम में सिहोरा को शानदार तोहफा दिलाने वाली विधायक नंदनी मरावी के मुख्य आतिथ्य में डिप्टी डायरेक्टर संजय मिश्रा एवं CHMO रत्नेश कुररिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी गण कार्यकर्ता बंधु आदि सदस्य उपस्थित रहे। इस सिहोरा नगर पालिका क्षेत्र को मिली ऑक्सीजन प्लांट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सांसद राकेश सिंह एवं विधायक नंदनी मरावी को बहुत बहुत कार्यकताओ ने आभार व्यक्त किया।