किसानो की हत्या पर काग्रेस कार्यकताओं ने फूंका योगी आदित्यनाथ का पुतला

जबलपुर दर्पण खितौला सिहोरा। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री पुत्र की गाड़ी से लखीमपुर खीरी में हुई किसानों निर्मम हत्या के विरोध में किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव पवन सोनी की अगुवाई में व किसान कॉग्रेस नगर अध्यक्ष यूसुफ खान के संयोजन में उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला दोपहर 2 बजे खितौला रेल्वे फाटक के पास फूंका गया। इस दौरान संयोजक मंडल में मनीष खम्परिया, वीरेंद्र पटेल, मुकेश पाटकार, कौशल दाहिया सम्मलित रहे। पुतला दहन के बाद सभी कांग्रेस जनों ने योगी आदित्यनाथ और नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे अमोल चौरसिया, सुनील तिवारी, संदीप व्योहार, राजेश चौवे, मंसूर मंसूरी, राजेश पटेल, गणेश दाहिया, आलोक पांडे, गोविन्द कुर्मी, मोहन मिश्रा, अज्जू भाईजान, बालाराम तंतुबाय, मुन्ना भाईजान, रमेश पटेल, लियाकत खान, राम कुमार शर्मा, मो खलील, हरिलाल पटेल, इरफान खान, राजेन्द्र दाहिया, गुड्डू बर्मन,डॉ नरेन्द्र पटेल, आनंद मोहन दाहिया, सुभाष ठाकुर, शम्भु गोटिया सहित अनेकों कांग्रेस जन उपस्थित थे।