युवाओं में बढ़ती मद्यपान की प्रवृत्ति चिन्तनीय, जनेकृविवि में मद्यपान निषेध दिवस का आयोजन

जबलपुर दर्पण। जवाहरलाल नेहरु कृषि विष्वविद्यालय स्थित कृषि महाविद्यालय में कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन के मार्गदर्षन में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मद्यपान निषेध दिवस पर ‘‘युवाओं में बढ़ती मद्यपान की प्रवृत्ति’’ विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपना नजरिया पेष किया। मुख्य अतिथि अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय जबलपुर डॉं. शरद तिवारी एवं अधिष्ठाता संकाय कृषि अभियांत्रिकी डॉं. अतुल कुमार श्रीवास्तव ने युवाओं मंे बढती मद्यपान की प्रवृत्ति पर चिंता जाहिर की तथा मद्यपान से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया। कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉं. अमित कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर नषामुक्ति संदेष रैली आगाज किया। उन्होंने कहा नषा परिवारो को बर्बाद और समाज को खोखला कर देता है। युवाओं में नषे का बढना गंभीर चिन्ता का विषय है। रैली में विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, वैज्ञानिक, कर्मचारी तथा छात्रगण शामिल हुये। तख्तियों, नारों एवं नुकक्ड नाटक ‘‘नषा छोडे़ घर जोडे़’’ से सार्थक संदेष दिया गया।
आयेाजन में डॉं. अमित झा, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉं. डी.के. सिंह, डॉं. रत्नेष नारायण श्रीवास्तव, डॉं. अर्चना पांडेय, डॉं. अलोक बाजपेयी एवं इं. यज्ञेष श्रीवास्तव का विषेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचानल डॉं. अमित झा एवं डॉं. डी.के. सिंह ने आभार प्रदर्षन किया।