पश्चिम मध्य रेलवे, मुख्यालय में ‘अखिल रेल हिंदी प्रतियोगिताओं’ का आयोजन

जबलपुर दर्पण। पश्चिम मध्य रेलवे, मुख्यालय में मुख्य राजभाषा अधिकारी, श्री रविशंकर सक्सेना के मार्गदर्शन एवं निदेशन में कोविड-19 संबंधी सुरक्षा निदेशों का पालन करते हुए ‘अखिल रेल हिंदी प्रतियोगिताओं’ के द्वितीय दौर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता एवं सायं ‘‘वैश्विक मंच पर भारत का बढ़ता कद’’ विषय पर हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में मुख्यालय स्तर/मंडल स्तर पर आयोजित प्रथम दौर की प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी रेलवे बोर्ड स्तर पर आयोजित होने वाली ‘अखिल रेल हिंदी प्रतियोगिताओं’ में पश्चिम मध्य रेलवे का प्रतिनिधित्व करेंगे। क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित इन प्रतियोगिताओं में मुख्यालय एवं जबलपुर मंडल के प्रतिभागियों ने मुख्यालय के सभाकक्ष में और कोटा मंडल एवं कोटा कारखाना तथा भोपाल मंडल एवं भोपाल कारखाना के प्रतिभागियों ने वर्चुअल रुप से भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन बसंत कुमार शर्मा, उप मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं राज रंजन श्रीवास्तव, राजभाषा अधिकारी की देखरेख में किया गया। राकेश कुमार मालवीय, वरिष्ठ अनुवादक ने राजभाषा विभाग के सहकर्मियों के साथ प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया।