पानी की जगह अचानक निकलने लगी आग

जबलपुर दर्पण, पन्ना ब्यूरो। जिले की गुनौर तहसील अन्तर्गत माध्यमिक स्कूल झुमटा मे पीने के लिए पानी निकालने के लिए विद्यालय द्वारा शासकीय राशि से बोरबेल कराया जा रहा था बोरिंग मशीन का संचालन करने वालो द्वारा मशीन चालू करके बोरिंग की जा रही थी। लगभग 50 फिट खोदाई होने के बाद पानी की जगह अचानक आग निकलने लगी तथा भयानक आग लगने से मशीन जलने लगी जिससे हडंकप मच गया। तत्काल स्थानीय लोगो ने गुनौर पुलिस तथा प्रशासन को सूचना दी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मशीन संबंधित स्थान पर पहुंची तथा फायर ब्रिगेड मशीनो द्वारा बोरिंग मशीन मे लगी आग को बुझाने का लगा तार प्रयास किया। लेकिन दो घंटा मशक्कत करने के बाद भी आग पर काबू नही पाया गया। किसी तरह उक्त स्थान से बोरिंग मशीन को अलग कर लिया गया है। लेकिन कब तक मशीन का अधिकांश हिस्सा जल गया था लेकिन उसे अलग कर लिया गया है उसके बावजूद संबंधित खोदाई वाले स्थान पर अभी भी आग लगी हुई है। लगातार पानी डाला जा रहा है उसके बावजूद आग की लपटे बंद नही हुई है समाचार लिखे जाने तक स्थानीय लोगो ने बताया की अभी भी आग लगी हुई है पानी डालने पर आग और विकराल रूप ले लेती है। उक्त मशीन पीएचई विभाग के ठेकेदार केशव प्रताप सिंह बबलू राजा कमताना की बताई जा रही है। जिनके द्वारा शासकीय आदेश के तहत माध्यमिक शाला झुमटा मे बोरबेल किया जा रहा था उक्त घटना से क्षेत्र मे हडंकप मची हुई है लोगो का मानना है कि उक्त स्थान पर या तो कोई गैस का भंडार है या फिर पेट्रोल, डीजल जैसा पदार्थ उपलब्ध है जिसके कारण आग की लपटे निकल रही है फिलहाल संबंधित बोर खनन स्थान पर कौन सी प्राकृतिक गैस उपलब्ध है जिसके कारण आग लगी है प्राकृतिक गैस संबंधित विभाग ही इस संबंध मे सर्वे करके जानकारी दे सकते है फिलहाल संबंधित स्थान पर एस.डी.ओ.पी. गुनौर, तहसीलदार, नगर पंचायत गुनौर का अमला तथा आस पास क्षेत्र के लोग भारी संख्या मे उपस्थित है।