महाकोशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा “हेल्प डेस्क” – एक कदम का शुभारंभ
जबलपुर दर्पण। महाकोशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा जबलपुर एवं महाकोशल अंचल के आर्थिक विकास के क्रम में उद्योग एवं व्यापार (एम.एस.एम.ई.) के विकास को गतिशील करने की दिशा में शिक्षित युवाओ के स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित करने महाकोशल अंचल के युवाओं को स्टार्टअप से जोड़ने के साथ ही अपना नया उद्योग एवं व्यापार प्रारंभ करने के इच्छुक उद्यमियों को भी मार्गदर्शन प्राप्त कराने के साथ पूर्व से संचालित उद्योग एवं व्यापार में आ रही समस्याओं के समाधान सहितउनको बदलती वर्त्तमान परिस्थितियों में आधुनिकीकरण की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में “हेल्प डेस्क” के माध्यम से एक कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है|
“हेल्प डेस्क” का शुभारंभ गुरुवार 21 अक्टूबर को शाम 3:30 बजे संभागीय आयुक्त जबलपुर बी. चंद्रशेखर आई.ए.एस. के मुख्य आतिथ्य एवं कर्मवीर शर्मा आई.ए.एस. जिलाध्यक्ष जबलपुर के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न होने जा रहा है | चेम्बर का “हेल्प डेस्क” हर सोमवार से शुक्रवार को शाम 4 बजे से 6 बजे चेम्बर भवन में विषय के जानकार विशेषयज्ञों की उपस्थिति में कार्यरत रहेगा | इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीयन कराकर इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकेगा साथ ही साथ प्रयास होगा कि शनिवार एवं रविवार को औद्योगिक व व्यापारिक विषयो पर सेमिनार तथा कार्यशाला का आयोजन किया जाये| इस हेल्प डेस्क के माध्यम से उद्योग व्यापार आरंभ करने वालो को वर्त्तमान में लागू सरकारी योजनाओं और नीतियों की जानकारी के साथ भूमि आवंटन, सब्सीडी, स्पोटसिस्टम,प्रोजेक्ट-एडवाईजरी,डिजाइनिंग,मैनेजमेंट,बिजनेस-अपग्रेडेशन,ग्लोबलाइजेशन,फाइनेंशियलप्लानिंग,डिजिटलाईजेशन के साथ आई टी ट्रांन्सफारमेशन इन बिज़नेस,काम्प्लायिंस, आँनलाइन मार्केटिंग के साथ रिस्क मैनेजमेंट की जानकारी भी हेल्प डेस्क पर दी जावेगी इसके साथ ही विशेषज्ञों द्वारा सेमिनार और कार्यशालाये आयोजित कर भी दी जायेगी | यह भी प्रयास किया जा रहा है की विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के प्रतिनिधि भी हेल्प डेस्क के माध्यम से वित्तीय सहायता के इच्छुक व्यक्तियों के लिए उपस्थित रहे | महाकोशल चेम्बर का यह प्रयास निश्चित ही अंचल में औद्योगिक एवं व्यापारिक वातावरण को गतिशील करते हुए आर्थिक विकास की और ले जाएगा वर्त्तमान में प्रदेश के अन्य भागो की तुलना में इस क्षेत्र के पिछड़ेपन का दर्द जो कि आम जनो में व्याप्त है उसे भी दूर करने में चेम्बर के इस प्रयास द्वारा सफलता प्राप्त करने का प्रयास होगा |