नगर आगमन पर जत्थेदार साहब का हुआ जोरदार अभिनंदन

जबलपुर दर्पण। विश्व सिखों की सर्वोच्च संस्था श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर पंजाब के जत्थेदार सिंघ साहब ज्ञानी रघुवीर सिंह का डुमना हवाई अड्डे पर नगर आगमन हुआ । यहां जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं एसपी आदित्य प्रताप सिंह के साथ ही नगर के सिख समुदाय ने उनकी जोरदार अगवानी की और भव्य जुलूस की शक्ल में उन्हें धर्म ध्वजा से ओतप्रोत कर एवम मोटर साइकिल काफिले के साथ बैंड दलों की मोहक और उत्साही धुनों के बीच गुरुद्वारा प्रेम नगर में लाया गया । यहां जत्थेदार साहब ने माथा टेकर अरदास की इस मौके पर गुरुद्वारा प्रेम नगर के अध्यक्ष मनजीत सिंह, अजीत सिंह सीटू नैयर, जबलपुर सिख संगत के प्रधान सरदार मनोहर सिंह रील के साथ ही नगर के समस्त गुरुद्वारों ,शैक्षणिक सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं एवं सिख बिरादरियों के अध्यक्षों एवं पदाधिकारी द्वारा उन्हें शॉल सिरोपा,पुष्पहार एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका जबरदस्त अभिनंदन किया गया । मध्य प्रदेश शासन द्वारा उन्हें शासकीय अतिथि का दर्जा दिया गया है इसलिए वे गुरुद्वारा के स्थान पर सर्किट हाउस नंबर एक में अतिथि गृह में रुके हैं । उनके साथ मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के एसजीपीसी प्रभारी ज्ञानी बलदेव सिंह ओगरा का भी आगमन हुआ है । द्वितीय चरण में गुरुद्वारा प्रेम नगर में आयोजित राष्ट्रीय गुरमत समागम में श्री दरबार साहिब अमृतसर के हुजूरी राजी जत्था भाई निर्भय सिंह, भाई बलदेव सिंह एवम ढाड्डी जत्था गुरमत मिशन जत्था आदि ने तीसरे गुरु अमरदास जी एवं चौथे गुरु रामदास की महिमा में सरस गुरबाणी कीर्तन गायन के माध्यम से साध संगत को रसासिक्त किया । कार्यक्रम का संचालन रणजीत सिंह भोमराह गुगली ने किया । सचिव सुरेंद्र सिंह होरा ने आभार प्रदर्शन किया। इस भव्य आयोजन की सफलता में गुरुद्वारा प्रेम नगर कमेटी के साथ ही मंजीत सिंह ननडा, अजीत सिंह
नैयर सीटू , दलवीर सिंह जस्सल सुरेंद्र सिंह होरा ,सुरिंदर सिंह खनूजा पृथ्वी पाल सिंह कुक्की मनजीत सिंह खालसा आदि का विशेष योगदान रहा । बब्बू के घर पहुंचे जत्थेदार अपने काफिले के साथ जत्थेदार साहब पूर्व मंत्री श्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू के प्रेमनगर निवास में शामिल हुए। परिजनों ने प्रतीक चिन्ह एवं मिष्ठान के साथ भाव भीना आदर सत्कार किया। यहां बड़ी संख्या में सिख समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे।।
कीर्तन समागम आज
गुरुद्वारा प्रेमनगर में आज प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा गुरुद्वारा गोरखपुर में रात्रि 7 बजे से 9 बजे तक सतवंत सिंह आनंद स्मृति में गुरुबाणी शबद कीर्तन समागम होगा । रागी जत्था भाई जगजीत सिंह बबीहा दिल्ली एवं साथी साजिंदे यहां शिरकत करेंगे। पश्चात गुरु का लंगर होगा।



