डिंपी रावते भोपाल में करेगी राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में जबलपुर का प्रतिनिधित्व

जबलपुर दर्पण। नेहरु युवा केन्द्र जबलपुर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय देश भक्ति राष्ट्र निर्माण भाषण प्रतियोगिता में डिंपी रावते ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है जो कि आगामी माह में भोपाल में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जबलपुर शहर का प्रतिनिधित्व करेंगी इस प्रतियोगिता में कुमारी एस. शशिकला ने द्वितीय और मुस्कान हरदहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय यूथ हॉस्टल रानीताल जबलपुर में किया गया। देशभक्ति राष्ट्र निर्माण विषय पर भाषण प्रतियोगिता जिसका थीम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास था। प्रतियोगिता में विकासखंड पनागर, मझौली, सिहोरा, शाहपुरा, पाटन और जबलपुर के प्रतिभागियों ने जो कि विकासखंड स्तर पर चयनित हुए थे पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और अपने विचार भाषण के दौरान व्यक्त किये। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला युवा अधिकारी अतिरिक्त प्रभार श्री प्रणीत सांगवीकर ने मंचासीन अतिथियों/निर्णायक मंडल के सदस्यों सुश्री नीतू पांडे किशोर न्याय बोर्ड सदस्य मध्यप्रदेश शासन, मयंक तिवारी यूनिट हेड पीपुल्स समाचार एवं हिमांशु गुप्ता, स्टेट प्रोग्राम मैनेजर, पिरामल फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता का स्वागत किया एवं अपने संक्षिप्त उद्बोधन में युवाओं को देश भक्ति राष्ट्र निर्माण विषय पर आधारित प्रतियोगिता की आवश्यक जानकारियां प्रदान की और कहा कि आपको यहां से विजयी होने पर राज्य स्तरीय भोपाल में और यदि आप भोपाल में विजयी होते हैं तो आपको राष्ट्रीय स्तर पर 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में प्रतिभागिता करने का अवसर प्राप्त होगा, इसलिए आप जो भी बोले उसका कंटेंट अच्छा हो, कॉन्फिडेंस के साथ बोले और बेहतरीन तरीके से बोले। निर्णायक मंडल के सदस्यो द्वारा सभी प्रतिभागियों को भाषण की विषयवस्तु, प्रस्तुति कौशल, विचारो की स्पष्टता, आत्मविश्वास का स्तर और संचार कौशल के महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर अच्छी तरह जांचा और परखा गया। प्रथम पुरस्कार विजेता को 5000/-, द्वितीय विजेता को 2000/-, और तृतीय को 1000/- प्राप्त होंगे। प्रथम द्वितीय और तृतीय विजेता को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया साथ ही सभी सहभागी भाषण प्रतियोगिता के युवाओं को भी प्रमाण पत्र वितरित किए गए कार्यक्रम के दौरान श्री आशीष झारिया, कुमारी कविता ठाकुर एवं समस्त विकास खंडों के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का सहयोग रहा संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन लेखा एवं कार्यक्रम सहायक अतुल पांडे द्वारा किया गया।