स्कूल ऑफ़ एक्सलेन्स इन पल्मोनरी मेडिसिन, मेडिकल कालेज में आज राष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ़्रेन्स का आयोजन संपन्न
जबलपुर दर्पण। स्कूल ऑफ़ एक्सलेन्स इन पल्मोनरी मेडिसिन, मेडिकल कालेज मे राष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ़्रेन्स का आयोजन संपन्न हुई। जिसमें देश-विदेश से लगभग 500 डाक्टर्स सम्मिलित हुए। कॉन्फ़्रेन्स में मुख्य अतिथि के रूप में श्री बी चंद्रशेखर , कुलपति मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय एवं संभागायुक्त जबलपुर द्वारा विडीओ कोनफ़्रेंसिंग के माध्यम से उद्बोधन दिया गया।
कॉन्फ़्रेन्स के प्रमुख वक्ताओं में पी जी आइ चंडीगढ़ के पद्म श्री से सम्मानित डॉक्टर दिगम्बर बेहरा द्वारा क्षय रोग नियंत्रण भूत भविष्य एवं वर्तमान विषय पर तथा आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ नयी दिल्ली के पलमोनरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अनन्त मोहन द्वारा लंग कैन्सर विषय पर , एस जी पी जी आइ लखनऊ के विभागाध्यक्ष डॉक्टर आलोक नाथ द्वारा कोविड के बाद इंटरस्टीशियल लंग डिज़ीज़ेज़ की पहचान रोकथाम एवं उपचार विषय पर
एआईआईएमएस भोपाल के डॉक्टर अलकेश खुराना द्वारा एमडीआर टी बी विषय में मरीज़ों के अनुसार उचित दवा के चुनाव विषय पर तथा इंदौर मेडिकल कालेज के विभागाध्यक्ष डॉक्टर सलिल भार्गव लेटेंट टीबी के उपचार विषय पर तथा डॉक्टर सागर खडंगा द्वारा ऐंटीबायटिक दवाओं के समुचित उपयोग विषय पर व्याख्यान दिया गया।
कार्यक्रम में नेफ़रोलोजिस्ट डॉक्टर अश्वनी पाठक , माइक्रो बायो लोजिस्ट डॉक्टर रीति सेठ, मेडिकल अधीक्षक एवं कम्यूनिटी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश तिवारी पल्मोनरी विशेषज्ञ डॉक्टर ब्रह्म प्रकाश, डॉक्टर विकास पटेल, चेयर पर्सन के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में कॉन्फ़्रेन्स में डीन डॉक्टर प्रदीप कसार, एवं डायरेक्टर तथा ओरगेनाईजिंग चेयरमेन डॉक्टर जितेन्द्र भार्गव द्वारा भी सम्बोधन दिया गया । कार्यक्रम का संचालन पल्मोनरी विशेषज्ञ डॉक्टर पवन तिवारी डॉक्टर वीरेन्द्र आर्य एवं पी जी छात्रा डॉक्टर पौरनामी बालासुंदरन द्वारा किया गया । कल शनिवार चार दिसम्बर को दो दिवसीय कॉन्फ़्रेन्स का अंतिम दिन है जिसमें प्रसिद्ध विशेषज्ञों द्वारा गम्भीर विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत किए जाएँगें।