आदिवासी समाज के नेतृत्व में पुलिस प्रताड़ित से युवक की मृत्यु होने के कारण उन्हें न्याय दिलाने कांग्रेस द्वारा ज्ञापन सौंपा जाएगा

जबलपुर दर्पण। विगत दिवस आदिवासी युवक अनिल मरावी को गौर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था उन्हें उनके पत्नी के सामने इतना प्रताड़ित किया गया और मारपीट की गई जिससे उनकी मृत्यु हो गई। आदिवासी नेताओं ने एवं कांग्रेस के नेताओं द्वारा लगातार पुलिस के साथ संवाद बनाने की कोशिश की गई ताकि मृतक परिवार को न्याय मिल सके तथा दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हो सके तथा भविष्य में ऐसी घटना की पुनर व्रति ना हो उसके लिए भी आश्वासन दिया जाए साथ ही मृतक आदिवासी गरीब परिवार को आर्थिक मुआवजे की भी मांग की गई थी इन सब मांगों पर लगातार चर्चा हो रही थी परंतु प्रशासन द्वारा ठोस निर्णय अभी तक नहीं हो पाया जिससे दुखी होकर आदिवासी समाज काग्रेस जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारी व सदस्यों को साथ में लेकर मंगलवार दिनांक 14 दिसंबर 2021 अपराह्न 12:00 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन स्थित माल गोदाम में स्थापित शंकर शाह रघुनाथ शाह जी की प्रतिमा के समक्ष एकत्र होकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जाएगा ताकि मृतक परिवार को न्याय मिल सके तथा भविष्य में किसी भी प्रकार का ऐसी घटना की पुनर वृत्ति ना हो
पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया, पूर्व कैबिनेट मंत्री तरुण भनोट, बरगी विधायक संजय यादव, उत्तर मध्य विधायक विनय सक्सेना आदिवासी नेता पूर्व विधायक नन्हे लाल धुर्वे पूर्व मंत्री कौशल्या गोटिया रुकमणी गोटिया पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश यादव नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जगत बहादुर अनु जिला कांग्रेस सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव जिला कांग्रेस सेवादल शहर अध्यक्ष सतीश तिवारी जितेंद्र यादव संजू ठाकुर सहित सभी आदिवासी नेताओं ने एवं कांग्रेस परिवार के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मृतक परिवार को न्याय दिलाने हेतु अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम स्थल पहुंचने की अपील किया है।



