छात्रा से मोबाईल छीनने वाले लुटेरे को:छात्रा ने स्वयं पकड़कर किया पुलिस के हवाले

मोबाईल व घटना मे प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकिल जप्त कर फरार आरोपी को चंद घंटो में पहुंचाया हवालात
जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता। सिविल लाईन थाने में आज कु संध्या आर्मो निवासी शाहीनाला तिलवारा स्थानीय लोगों के साथ एक 13 वर्षीय किशोर को पकडकर लायी व बताया कि वह महाकौशल कालेज की छात्रा है।सुबह 11-30 बजे मोबाईल से बात करते हुये कालेज जा रही थी जैसे ही इलाहबाद बैंक चौक के पास पहुंची तभी पीछे से एक बिना नम्बर की पल्सर मोटर सायकिल पर 2 लडके आये, पीछे बैठे लडके ने झपट्टा मारकर उसके हाथ से मोबाईल छीन लिया तथा दोनो भागने लगे तभी उसने दौडकर पीछे बैठे लडके की जैकिट पकड कर खींच ली, जो उसके साथ धक्का मुक्की कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे आसपास के लोगों ने दौडकर पकड लिया, मोटर सायकिल चलाने वाला भाग गया। पकडे गये आरोपी ने भागने वाले का नाम समीर खान हनुमानताल बताया। रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सिविल लाईन एवं क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर लगायी गयी। गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये समीर खान हनुमानताल को घेराबंदी कर पकड़ा गया,13 वर्षीय किशोर से छीना हुआ मोबाइल एवं समीर खान के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की पल्सर मोटर सायकिल जप्त करते हुये और भी प्रकरणों में पूछताछ जारी है।