“बात करते समय” मोबाइल छीनने वाले मोटर साइकिल सवार लुटेरों को पुलिस ने दबोचा

घमापुर थाना व सिविल लाईन थाना क्षेत्र से छीने हुये मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त करने में पुलिस को मिली सफलता
जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता। घमापुर थाना प्रभारी जीआर. चंद्रवंशी से मिली जानकारी अनुसार 3-1-22 की रात में निखिल डेहरिया ने रिपेार्ट दर्ज कराई थी कि वह साईंस कॉलेज में पढ़ाई करता है। दोपहर 3 बजे वह साईंस कॉलेज सिविल लाईन से अपने घर पैदल जा रहा था तथा अपना मोबाइल हाथ में लिये जैसे ही सीनियर क्लब जीसीएफ फैक्ट्री के पास पहुॅचा उसी समय दो लड़के पल्सर मोटर सायकल से आये और झपट्टा मारकर उसके हाथ से मोबाइल छीनकर सतपुला के तरफ भाग गये। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर थाना प्रभारी घमापुर के नेतृत्व मे टीम गठित कर लगायी गयी। टीम द्वारा आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर करन बेन तथा प्रिंस राठौर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी,दोंनो आरोपियों ने उक्त घटना घटित करना स्वीकार करते हुये थाना सिविल लाईन क्षेत्र से 3 और मोबाईल छीनना बताया व तीनों मोबाईल राजा राय को देना बताया। राजा राय उर्फ तुषार राय को अभिरक्षा में लिया गया। करण एवं प्रिंस से घमापुर क्षेत्र से छीना हुआ मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल तथा राजा राय से 3 मोबाईल जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध धारा 41(1-4) जा फौ, 379,356 ता.हि के तहत कार्यवाही की गयी।