Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

बाकल थाने मे पीड़ित महिला की नहीं हो रही FRI दर्ज:दबंगों के आगे बेबस पुलिस

0 291

जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता कटनी। रश्मि राय पिता भोलाराम राय उम्र 31 वर्ष निवासी इमलिया थाना बाकल तहसील बहोरीबंद जिला कटनी ने अपने पति देवेश कुमार राय पिता डोलन प्रसाद राय उम्र 30 निवासी इमलिया थाना बाकल तहसील बहोरीबंद जिला कटनी से आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया था दोनों का एक बच्चा हैं जो मेरे साथ रहता है। मेरे पति जिनको मैने तलाक दे दिया है वो मुझे अनावश्यक रूप से परेशान कर रहे हैं। मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं। रास्ते में मेरी स्कूटी गाड़ी तोड़ दी मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे है। जब में अपने पति के खिलाफ एफआरआईं दर्ज कराने  बाकल थाने गई तो थाना प्रभारी व पुलिस स्टॉप के द्वारा मेरी एफआरआईं दर्ज नहीं की जा रही है। यह महिला अपनी रक्षा के लिए दर-दर भटक रही है। भाजापा शासन में बेटी महिला सुरक्षित नहीं है। इस बात का यह जीता जागता प्रमाण है। प्रदेश के मुखिया श्री चौहान हर समय मंच है कि भाषण देते हैं मेरी बहनों मेरी भांजी हो आपको किसी भी तरह की तकलीफ हो उसके लिए आपका मामा आपके साथ खड़ा है। बहरहाल कटनी पुलिस अधीक्षक को इस शिकायत पर स्वता संज्ञान लेना चाहिए सबसे पहले बाकल थाना प्रभारी को सस्पेंड करना चाहिए जिसने पीड़ित महिला की शिकायत दर्ज नहीं की उसके बाद उस व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जो व्यक्ति इस महिला को परेशान कर रहा है। अब देखना होगा कटनी प्रशासन की नींद कब तक खुलती है। दोषियों पर कार्रवाई कब तक होती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.