जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
नगर परिषद मझौली मैं स्व सहायता समूह की बैठक संपन्न

जबलपुर दर्पण संवाददाता नगर मझौली। स्तरीय संध के गठन हेतु नगर परिषद सी एम ओ मौसम पालेवार,गोविंद पांडे, नीलेश साहू कि उपस्थित में नगर मझौली के सभी समूहों की बैठक का आयोजन नगर परिषर के हॉल में किया गया जिसमें सभी समूहों के अध्यक्ष एवं सचिव तथा सदस्यों की उपस्थिति हुई। समूह के सभी सदस्यों एवं अध्यक्षों को समझाया गया है रोजगार के बारे में कैसे रोजगार उपलब्ध करना है एवं अपनी आमदनी बढ़ाना है तथा समूह को एक माह में चार बार मीटिंग करना है और सभी सदस्यों को रोजगार के बारे में समझाना है। साथ सभी सदस्य प्रेत अरुणोदय सर्वेश्वरी प्रतिनिधि उपस्थित थे मीटिंग में विश्न जिंदुओं पर चर्चा हुई।