“शहर को स्वच्छ रखने” स्थाई व अस्थाई अतिक्रमणों पर निगम प्रशासन की ताबड़-तोड़ कार्यवाही

मदार टेकरी सहित अन्य क्षेत्रों में नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता द्वारा की गयी बड़ी कार्यवाही।
जबलपुर दर्पण नप्र। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर नगर निगम की अतिक्रमण शाखा ने मंडी मदार टेकरी क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में स्थाई और अस्थाई अतिक्रमणों हटाने की कार्यवाही की है। सहायक आयुक्त प्रदीप झारिया ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण के साथ-साथ बैनर पोस्टर हटवाय गए,आज 160 से अधिक स्थाई व अस्थाई अतिक्रमणों को ध्वस्त कर शहर को साफ सुन्दर स्वच्छ रखने की दिशा में शहर के मंडी मदार टेकरी,कब्रिस्तान,गांधी दर्शन तिराहा से मस्ताना चौक तक तथा आदर्श मार्केट,विक्टोरिया के पास में पुनःलगे हुए कुछ ठेले टपरे वालों को हटाया तथा दोबारा ठेला लगा पाया जाने पर सख्त कार्यवाही की हिदायत दी जा रही है। इसके साथ साथ छोटी लाइन चौराहे से सब्जी वालों को हटाया गया। निगम प्रशासन की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।