जबलपुर में एमएसएमई टूल रूम के साथ ब्रांच ऑफिस खोला जाये : चेम्बर

जबलपुर दर्पण। महाकोशल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंण्डस्ट्री द्वारा एमएसएमई डेव्लपमेंट कमिश्नर को पत्र प्रेषित कर मांग की गई कि जबलपुर में अत्याधुनिक टूल रूम के निर्माण के साथ ब्रांच ऑफिस प्रारंभ किया जावे। ज्ञात हो कि केंद्र शासन एमएसएमई मंत्रालय द्वारा जबलपुर में अत्याधुनिक टूल स्थापना को स्वीकृति प्रदान कर उसकी स्थापना का कार्य प्रारंभ किया गया है इस हेतु 200 करोड़ की राशी आवंटित है | इस टूल रूम की स्थापना से महाकोशल अंचल के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमों को लाभ प्राप्त होगा तथा रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे | महाकोशल के औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने की दिशा में ब्रांच ऑफिस की स्थापना एक महत्वपूर्ण कड़ी है इसमें सक्रिय योग्य अधिकारीयों की पदस्थापना किया जाना चाहिए | चेम्बर अध्यक्ष रवि गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश चंडोक, हेमराज अग्रवाल, शंकर नाग्देव, युवराज जैन गढ़ावाल, अखिल मिश्र, अनूप अग्रवाल, अनिल जैन पाली, प्रदीप बिस्वारी व हर नारायण सिंह राजपूत ने इस बिंदु पर त्वरित कार्यवाही की मांग की है।