फ्लाईओवर निर्माण मार्ग पर डायवर्सन बनाने व जल छिडकाव की मांग की

जबलपुर दर्पण। महाकोशल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंण्डस्ट्री ने मुख्य अभिमन्ता लोकनिर्माण विभाग जबलपुर को पत्र प्रेषित करते हुये दमोहनाका मदनमहल फ्लाईओवर निर्माण कर्ता कंपनी से इस मार्ग पर आवश्यकतानुसार डायवर्सन की सुविधा व उड़ रही धूल से बचाव हेतु निरंतर जल छिड़कना करने का आदेश प्रदान करने की मांग की है | इस संबंध में ज्ञात हो कि फ्लाईओवर निर्माण मार्ग पर आये दिन लगने वाले जाम एवं बाधित होने वाले यातायात से आमजन एवं व्यापारी बुरी तरह से प्रभावित हो रहे है | इस फ्लाईओवर के ठेके में नियमानुसार डायवर्सन व जल छिडकाव के मद हेतु लगभग 16 करोड़ की राशि का प्रावधान रखा गया है | इस मार्ग पर फ्लाईओवर निर्माण के साथ साथ दोनों और की जा रही पक्की नालियों के निर्माण का कार्य भी यातायात को कुप्रभावित कर रहा है | चेम्बर द्वारा इस मार्ग पर जगह जगह पर संबंधित अधिकारियो के नाम व मोबाईल नंबर दर्शित करने की भी मांग की गई है जिससे परेशान – हलाकान होने वाले लोगो द्वारा उनसे संपर्क कर समाधान हेतु बात की जा सके | चेम्बर अध्यक्ष रवि गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश चंडोक, हेमराज अग्रवाल, शंकर नाग्देव, युवराज जैन गढ़ावाल, अखिल मिश्र, अनूप अग्रवाल, अनिल जैन पाली ,प्रदीप बिस्वारी व हर नारायण सिंह राजपूत ने इस मांग की है।