कोल्लम संसदीय क्षेत्र के सांसद ने रेलवे भर्ती प्रक्रिया को बताया पारदर्शी:रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्डों की सराहना
जबलपुर दर्पण नप्र। केरल प्रदेश के कोल्लम संसदीय क्षेत्र से सांसद एन के प्रेमचंद्रन ने रेलवे भर्ती बोर्ड की नान टेक्नीकल पापुलर केटेगरी की मौजूदा भर्ती प्रक्रिया,और संपूर्ण कार्यप्रणाली की आज संसद में जमकर सराहना की और कहा कि हमारे पास जो विश्वसनीय सूचनाएं हैं, इन पुख्ता जानकारी के मुताबिक मैं जिम्मेदारीपूर्वक सदन को अवगत कराना चाहता हूं कि रेलवे की भर्ती प्रक्रिया बहुत पारदर्शी है और इसमें किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं है। रेलवे की पूरी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी होने के कारण ही ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित काबिल बच्चों,खासकर गरीब परिवार के बच्चों और स्थानीय लोगों को बड़ी संख्या में बिना भेदभाव के रोजगार मिल रहा है और रेलवे के इस रोजगारपरक कार्यक्रम की वजह से सैकड़ों परिवारों को आर्थिक संबल मिल रहा है।