सहकारिता कर्मचारी करेंगे कामबंद हड़ताल, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जबलपुर दर्पण। मप्र सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने मांगें पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी भी दी। कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, अखिलेश भट्ट, रत्नेश राय, हरिचरण राय, नेकलाल पटेल आदि ने बताया कि 25 फरवरी 2022 को सहकारिता मंत्री के द्वारा घोषणा की गई थी कि समस्त सहकारिता के कर्मचारियों को नियमित वेतनमान दिया जाएगा, इस संबंध का उन्होंने निर्देश संबंधित विभाग को दिए थे, लेकिन आज दिनांक तक मंत्री के निर्देश के बावजूद सहकारिता के कर्मचारियों को नियमित वेतनमान नहीं दिया जा रहा है। जिससे सभी में आक्रोश है। जिसको लेकर उन्होंने मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित किया गया है।



