23 मार्च को 12-14 वर्षीय बच्चों को वैक्सीन लगाने,शासन स्तर की तैयारी पूर्ण

कोविड वैक्सीन हेतु, पाटन नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बने 26 टीकाकरण केंद्र
जबलपुर दर्पण नप्र पाटन। 16 मार्च 22 को देश में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोविड वैक्सीन राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान की शुरुवात हो चुकी है। इसके लिए बायोलॉजिकल ई के इंट्रामस्क्युलर वैक्सीन कॉर्बेवैक्स की 30 लाख खुराक राज्य भर के जिलों में भेजी गई हैं। मप्र में 23 मार्च से 12-14 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड वैक्सीन लगाने वाले अभियान की शुरुवात हो रही है। टीकाकरण महाअभियान,कोविन की बेवसाइट पर बच्चों की वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है। प्रदेश के टीकाकरण निदेशक डॉ संतोष शुक्ला से मिली जानकारी अनुसार: बायोलॉजिकल ई के इंट्रामस्क्युलर वैक्सीन कॉर्बेवैक्स की 30 लाख खुराक राज्य भर के जिलों में भेजी गई हैं। कर्मचारियों का प्रशिक्षण 17 मार्च को समाप्त हुआ अब हम टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए तैयार हैं। 23 मार्च के अभियान की तैयारियों के बारे में बताया कि टीकाकरण केंद्रों पर ओआरएस के पैकेट और पानी रखा जाएगा और गर्मी के मौसम को देखते हुए जरूरत पड़ने पर बच्चों को दिया जाएगा। डॉ शुक्ला ने सलाह देते हुए बताया कि 12-14 वर्ष के बच्चों के माता-पिता उन्हें टीकाकरण केंद्रों पर भेजने से पहले नाश्ता अवश्य कराएं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन के मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आदर्श विश्नोई ने बताया कि पाटन तहसील के अंतर्गत 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लिए कुल 26 केंद्र बनाए गए है। तहसील में लगभग 80 स्कूल का संचालन हो रहा है प्रशासन के द्वारा तीन से चार स्कूल के अंतराल में एक केंद्र बनाया गया है। प्रथम कोविड वैक्सीन लगने के उपरांत 28 दिन के बाद पुनः दूसरा डोज लगेगा। श्री विश्नोई ने पाटन नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी अभिभावक से आग्रह किया है आप अपने 12 से 14 वर्ष की बच्चों को कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाएं




