फरार 5 आरोपियों को पुलिस ने पहुंचाया न्यायालय

सीधी जबलपुर दर्पण। जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं कुसमी एसडीओपी के मार्गदर्शन पर चलाए जा रहे विशेष कॉम्बिंग गस्त के दौरान और मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी कुसमी अरूणा द्विवेदी अपने टीम के साथ कई स्थानों में अलग अलग स्थान से लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपी वारंटियो को कुसमी पुलिस ने पडक़र मझौली न्यायालय में पेश किया गया है। थाना कुसमी से मिली जानकारी अनुसार 5 आरोपियों को गिरप्तार कर न्यायालय मझौली भेजा गया। आरोपियों में शिवमूर्ति गोस्वामी पिता बाबूलाल गोस्वामी निवासी गोतरा, हुब्बलाल साहू पिता ललुआ साहू निवासी बजवई, कमलेश्वर सिंह पिता राजनारायण सिंह निवासी गोतरा, सहदेव साहू पिता मनबहोर साहू निवासी कमछ, शिवनारायण साहू पिता सहदेव साहू निवासी कमछ ये पांच नाम शामिल हैं। बता दें कि थाना प्रभारी कुसमी अरूणा द्विवेदी की टीम में एएसआई नंद प्रकाश सिंह, प्रधान आरक्षक कमलेश प्रजापति, आरक्षक दिनेश सिंह, दिनकर द्विवेदी ने शिवराम बैश की भूमिका अहम रही।



