खास खबरजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेशरोजगार व्यापार दर्पणलाइफस्‍टाइल

चारों तरफ़ हरियाली में लगे झूले में परिवार के साथ ले सकते है डिनर का आंनद

जबलपुर दर्पण। एम्पायर क्लब व रेसार्ट शहर में एक अनूठी पहल है. “अंतराष्ट्रीय इंटीरियर डिज़ाइनर जसलींन “ का डिज़ाइन महानगरों की तर्ज़ पर विशाल गार्डेन में आधुनिक आर्किटेक्चर  के टेंसाइल कोन्स व काँच के वातानुकूल भवन में कारविंग वाला सुनहरा  फ़र्नीचर राजसी लुक दे रहा है. चारों तरफ़ हरियाली में सजे सोफानुमा झूले, विभिन्न प्रकार की लाइट्स से सजा लॉन भरपूर पार्किंग व्यवस्था के सहित मंडला रोड  तिलहरी में स्थापित किया गया है. जिसमें मेहमानों को गर्मी के मौसम में  सर्दी का अहसास दिलाने के लिए मिस्ट कूलिंग सिस्टम लगाया गया है. बड़ों के साथ बच्चों का विशेष ध्यान रखते हुए किड्स प्ले ज़ोन बनाया गया है जिसमें तरह तरह की फिसल पट्टी , सी- सा , मंकी क्लाइंबर , चकरी, झूला, प्ले स्टेशन इत्यादि उपलब्ध है. डाइरेक्टर श्रीमती गुजराल का कहना है कि जबलपुर में वीक एंड में खुशहाल डे स्पेंड करने के लिए एक बढ़िया मुक़ाम देने की कोशिश की है. परिसर में 5000 मेहमानों की पर्याप्त व्यवस्था है. एक साथ 3 -4 शादियाँ आयोजित की जा सकती हैं. शीघ्र ही 100 कमरे डेसिनेशन वेडिंग के लिए व विभिन्न साइज़ के हाल-औडीटोरियम कोनफेरेंस व कोनवेंशनस के लिए तैयार किए जा रहे है. मेन्यू रेट्स इत्यादि सेट करते समय मध्यमवर्गीय परिवारों का ध्यान रखा गया है. शाकाहारी, अवध का स्वाद , इंडीयन, कोंटिनेंटल,थाई, मेक्सिकन, चाईनिज़ नानवेज के लिए प्रथक स्टाफ़ व कुकिंग व्यवस्था की गई है. निरन्तर परमानेंट मेहमानों के लिए विशेष डिसकाउंट प्लान उपलब्ध कराए गए हैं. आजकल मंडला रोड पर तिलहरी क्षेत्र  पर्यटन व होटेल का हब बन गया है, जिसमें एम्पायर क्लब की स्थापना से चार चाँद लग गए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page