अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण हुए परेशान
संवाददाता-राजेश ठाकुर। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण लिमिटेड डिंडोरी के अंतर्गत आने वाली म•प्र• रा• वि• मंडल शाहपुर के द्वारा प्रतिदिन अघोषित बिजली कटौती की जा रही है! जिससे ग्रामीणों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है, गौरतलब है कि सूर्य देव के द्वारा इस समय दिन में अग्नि की वर्षा की जा रही है, जिससे लोगों का जनजीवन वैसे ही अस्त-व्यस्त है इसके बावजूद इस बढ़ी हुई गर्मी में भी सारे दिन विद्युत वितरण केंद्र शाहपुर के द्वारा लगातार कटौती की जा रही है, ग्राम पंचायत पलकी, बरगई ,चुरिया नए गांव एवं मुड़ियाकला के ग्रामीणों के द्वारा लगातार शिकायतें आ रही हैं, कि हमारी ग्राम पंचायतों में दिन- दिन भर बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है! जबकि बिल पूरा महीने भर का हमारे द्वारा जमा किया जाता है, बिजली बिल नहीं जमा करने पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा खंभे पर चढ़कर घर का कनेक्शन काट दिया जाता है, किंतु बिजली बिल पूरा जमा करने के बावजूद इस प्रकार की कटौती समझ से परे है! क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जे•ई• साहब से संपर्क करने पर साहब के द्वारा फोन बंद कर लिया जाता है!