अस्मित का अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में हुआ चयन

पूर्व में भी जीतें हैं कई मैडल
जबलपुर दर्पण। शहर के विस्थापित, होनहार और कई उपलब्धि अपने नाम करने वाले छात्र अस्मित मेहरा का साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन द्वारा तीन चरणों में आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में चयन हो गया है। अस्मित के चयन से इनके माता-पिता, परिजनों और स्कूल प्रबंधन सहित परिचितों में खुशी की लहर व्याप्त है।
इस सम्बंध में अस्मित ने बताया कि गत नवंबर में अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान ओलम्पियाड प्रीलिम्स एग्जाम आयोजित हुआ था। इसमें उन्होंने शहर में दूसरी तथा प्रदेश में 330 वीं रैंक हासिल की थी। इसके बाद साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन की ओर से फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से इन्हें सेमीफाइनल एग्जाम में शामिल किए जाने की सूचना दी गई।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में अस्मित ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल इंट्रेंस एग्जाम भी क्लियर किया है। इसके पूर्व जिला स्तरीय योग स्पर्धा में सिल्वर तथा अंतर्राष्ट्रीय गणित एवं इंग्लिश ओलम्पियाड में गोल्ड व ब्रॉन्ज मैडल एवं प्रमाण पत्र हासिल कर चुका है लेकिन सेमीफाइनल में इस बार ही पहुंच पाया है। ख़ास बात अस्मित उन्हीं वाशिंदों में से एक हैं जिन्हें मदन महल पहाड़ी क्षेत्र के देवताल से विस्थापित कर तिलहारी भेजा गया है।